Pandwani-2025-26

Pandwani-2025-26
Date: 14-12-2025

आज दिंनाक13/12/2025 को शासककीय नवीन महाविद्यालयबोरी, में छत्तीसगढ़ की लोककला पंडवानी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्यआयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति औरपरंपराओं को विद्यार्थियों एवं समाज के बीच प्रस्तुत करना रहा।कार्यक्रम के संयोजकडॉ. तापस मुखर्जी, विभागाध्यक्ष(अंग्रेज़ी) रहे। सह-संयोजक के रूप में श्रीमती अन्नपूर्णा महतो, विभागाध्यक्ष (हिंदी) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आशा दीवान की विशेष भूमिका रही।कार्यक्रम कीमुख्य अतिथि “चिन्हारी” समिती, प्रमुखपंडवानी गायिका सुश्री पूजा देशमुख रहीं, जिन्होंनेअपनी सशक्त और भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रमकी अध्यक्षता डॉ. श्रीमती कमरतलत मैडम ने की।पंडवानी गायन में गायक कलाकार श्रीटूकेश्वर पटेल ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी। संगीत संगत में मनीष कुमार (हारमोनियम), कुलदीप ठाकुर (बैंजो), भावेश पटेल (तबला), राघवेंद्र साहू (ऑक्टोपैड) एवं रामदास चक्रधारी(ढोलक) ने अपनी कला से कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारतीसाहू  द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। अंतमें डॉ. आशा दीवान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, कलाकारों, आयोजकोंएवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ीलोकसंस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुआ।

Related Photo